Plaque forms on everyone's teeth, but with some home remedies, you can prevent it from growing in excess. Due to wrong diet and chaotic lifestyle, the problem of yellowing of teeth starts which is called tartar. As dirty-as it looks, tartar is also difficult to clean. Whereas oral health can be maintained by proper brushing, flossing and mouthwashing. Today we are telling you about four such pastes that help in removing plaque or tartar from your teeth.
प्लाक हर किसी के दांतों पर बनता है लेकिन कुछ घरेलू उपचार के जरिए आप अतिरिक्त मात्रा में इसे बढ़ने से रोकता है। गलत खानपान और अस्त व्यस्त लाइफस्टाइल के चलते दांतों का पीलेपन की समस्या होने लगती है जिसे से टार्टर कहते हैं। टार्टर दिखने में जितना गंदा सा दिखता है उतना ही साफ करना भी मुश्किल होता है। जबकि अच्छी तरह से ब्रश करने, फ्लॉस करने और माउथवॉश करने से ओरल हेल्थ का बरकरार रखा जा सकता है। आज हम आपको ऐसे चार पेस्ट के बारे में बता रहे है जो आपके दांतों से प्लाक या टार्टर दूर करने में मदद करता है।
#Plaque